November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक सफर

देश के इस रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा-पासपोर्ट जाने पर भारतियों को भी हो सकती है जेल, क्योंकि… 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में कुल 8338 रेलवे स्टेशन हैं, जो पूरे देश में फैले हुए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है, जहां जाने के लिए आपको वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. अगर कोई यहां बिना वीजा के जाता है तो उसे जेल तक जाना पड़ सकता है.
इस रेलवे स्टेशन का नाम अटारी है. अब इस स्टेशन को अटारी श्याम सिंह स्टेशन के नाम से जाना जाता है. यहां पर जाने के लिए पाकिस्तानी वीजा अनिवार्य कर दिया गया है. खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से 24 घंटे घिरे इस रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा पहुंचने वाले देश के किसी भी नागरिक को 14 फॉरेन एक्ट (बिना वीजा के इस रेलवे स्टेशन पर आने का आरोप) के तहत मामला दर्ज होता है और जिसकी जमानत बड़ी मुश्किल से होती है.

इस रेलवे स्टेशन से देश की सबसे वीवीआईपी ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाती थी. बता दें कि समझौता एक्सप्रेस कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से बंद है. यह देश का पहला रेलवे स्टेशन है जहां ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सीमा शुल्क विभाग के साथ-साथ ट्रेन में बैठे मुसाफिरों से इजाजत ली जाती है. इस रेलवे स्टेशन से हर रेलवे टिकट खरीदने वालों का पासपोर्ट नंबर लिखा जाता है और उन्हें कन्फर्म सीट मिलती है.

Related Posts