खतरा : बच्चों को रोमांचित करने वाले इस कार्टून कैरेक्टर को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट
एक कार्टून कैरेक्टर को लेकर यूनाइटेड किंगडम की पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने अभिभावकों को ‘हग्गी वुगी’ नामक कार्टून कैरेक्टर से सतर्क रहने को कहा है
वेबसाइट ‘WION’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ये कार्टून कैरेक्टर हानिकारक नहीं लगता है, लेकिन एक खतरनाक कैरेक्टर है. जो अपने कूदने के तरीकों से बच्चों को रोमांचित करता है और प्रेरित होकर ऐसा करने से रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंच सकता है.
इस कार्टून कैरेक्टर को 2021 में लॉन्च किया गया था. यह एक नीले रंग का भालू है, जिसके नुकीले दांत और घुंघराले बाल हैं और यह ‘पॉपी प्लेटाइम’ नामक कार्टून शो में दिखाई देता है. इसको लेकर यूनाइटेड किंगडम की साउथ-वेस्ट इंग्लैंड पुलिस ने चेतावनी दी है कि माता-पिता अपने बच्चों को इस कैरेक्टर के वीडियो को देखने से रोकें.
पुलिस का कहना है कि इन वीडियो को देखने के बाद बच्चों में निगेटिव असर पड़ सकता है. इनमें बच्चों का डरना, परेशान होना और बुरे सपने आना आदि शामिल हैं.