हाथ से निकलता यूक्रेन को काबू करने पुतिन इस ‘कसाई’ को सौंपी जंग में सेना का नेतृत्व
यह रिपोर्ट तब आई है जब पुतिन की सेना ने कीव समेत यूक्रेन के प्रमुख इलाकों पर कब्जा करने का अभियान तेज कर दिया है. इस बीच ये दावा भी किया जा रहा है कि यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुए हमले का मास्टरमाइंड यही जनरल है जिसमें कई बच्चों समेत 52 लोगों की मौत हो गई थी.
कमांडर ड्वोर्निकोव रूस के दक्षिणी सैन्य जोन के कमांडर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ड्वोर्निकोव यूक्रेन में कई मोर्चों के बजाय सिर्फ डोनबास क्षेत्र पर फोकस करेंगे. 60 साल के ड्वोर्निकोव ने पुतिन के आदेश पर 2015 में सीरिया में रूसी टास्क फोर्स की कमान संभाली थी. वो सीरिया में रूस के मिलिट्री ऑपरेशन के पहले कमांडर थे, जब पुतिन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का समर्थन करने के लिए सितंबर 2015 में सेना भेजी थी.
बता दें कि सीरिया में इस रूसी जनरल ड्वोर्निकोव को उनकी क्रूर रणनीति के कारण ‘सीरिया का कसाई’ करार दिया गया था. उस दौरान रूस की तरफ से विद्रोहियों को कुचलने के लिए उन्होंने जो एक्शन लिया उसके बारे में सुनकर लोगों की रूह कांप गई थी.