November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

पुरुषों में मेल हार्मोन बढ़ाने का अचूक फार्मूला ये जिंक फूड

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

जिंक एक ऐसा खनिज पदार्थ है जो केवल कुछ ही आहारों में मिलता है और वो भी कुछ मात्रा में। जिंक शरीर के कार्य के लिये बहुत ही आवश्यक खनिज है। तो ऐसे में हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल बनाने के लिये आपको थोड़ा-थोड़ा जिंक अपने शरीर में डालना होगा।

जिंक में कई तरह के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होते हैं। मेडिकल एक्‍सपर्ट की माने तो जिंक से मधुमेह जैसी खतरनाक बीमारी सही हो सकती है। इसलिये यह बहुत जरुरी है कि जिंक की एक सीमित मात्रा आहार दृारा सेवन की जाए। जिंक हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाता है। यह रूसी की समस्‍या से भी निजात दिलाता है और स्‍किन की बीमारी में भी राहत प्रदान करता है।

यही नहीं यह पुरुषों के लिये इस मायने में अच्‍छा होता है क्‍योंकि यह मेल हार्मोन यानी की टेस्टोस्टेरोन लेवल को बढाता है। तो यदि आपको भी मेल हार्मोन बढाना हो तो अभी से ही उन चीजो को खाना शुरु कर दीजिये जिसमें जिंक की मात्रा पाई जाती है। आइये जानते हैं कौन से है वे आहार-

अंडे का पीला भाग

पहले डॉक्‍टर अंडे का पीला भाग खाने को मना करते हैं क्‍योंकि इसमें कोलेस्‍ट्रॉल होता था। लेकिन अगर आपको जिंक चाहिये तो इसे जरुर खाइये।

तिल

तिल में बहुत सारा जिंक और कैल्‍शियम पाया जाता है।

ओइस्‍टर

यह बहुत ही हेल्‍दी सी फूड है क्‍योंकि इसमें समुंद्र से पाये जाने वाले कई तरह के खनिज पदार्थ उपलब्‍ध होते हैं, जिसमें से जिंक आम है।

मूंगफली

यदि आपको मूंगफली से एलर्जी ना हो तो आप चाहे जितनी मूंगफलियां खा सकते हैं। इसमें अच्‍छा कोलेस्‍ट्रॉल और जिंक पाया जाता है।

लहसुन

लहसुन में भी बहुत जिंक पाया जाता है। साथ ही इसमें एंटी फंगल गुण भी होता है।

लाल मीट

मीट चाहे वह गाय का हो या फिर बकरे का, आपको इसकी पर यूनिट में जिंक का हाई अमाउंट मिलेगा। पुरुषों को बकरे के मीट से प्रोटीन भी प्राप्‍त हो सकता है।

मशरुम

यह सुपरफूड के नाम से भी जाना जाता है। इसमें बहुत सारा खनिज जिसमें से जिंक भी अच्‍छी मात्रा में पाया जाता है।

सन बीज

इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड के अलावा जिंक भी होता है।

राजमा

इसमें प्रोटीन और जिंक होता है। इसकी एक सीमित मात्रा में ही खाइये क्‍योंकि इसमें मोटापा बढाने वाले तत्‍व भी होते हैं।

ब्राउन राइस

साबुत अनाज में वैसे तो जिंक बहुत होता है। लेकिन ब्राउन राइस में अधिक जिंक पाया जाता है।

पालक

इसमें विटामिन के, कैल्‍शियम और आइरन होता है। साथ ही जिंक की मात्रा में भी अधिक होता है।

डार्क चॉकलेट

चॉकलेट में से उच्‍च मात्रा का जिंक केवल बिना मीठे कोकोआ में ही पाया जाता है।

Related Posts