February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस राष्ट्रपति को भी नहीं बख्शा पुतिन ने ! 12 साल बाद आयी प्लेन क्रैश की सच्चाई    

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
साल 2010 में पोलैंड के राष्ट्रपति लेक केकजिंस्की का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे रूस का हाथ था. पोलैंड सरकार की एक विशेष जांच समिति ने आरोप दोहराते हुए कहा है कि इस दुर्घटना के पीछे मॉस्को का ही हाथ था. बता दें कि रूस में हुई इस दुर्घटना में केकजिंस्की और 95 अन्य यात्रियों की मौत हो गई थी.
सोमवार को जारी हुई समिति की ताजा रिपोर्ट मे आरोप लगाया गया है कि सोवियत में बने टीयू-154एम विमान में 10 अप्रैल 2010 को जानबूझकर विस्फोटक उपकरण लगाया गया था. इस हादसे में केकजिंस्की के अलावा उनकी पत्नी की भी मौत हो गई थी. समिति के प्रमुख एंटनी मेसीरविज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केकजिंस्की की मौत रूस के ‘गैर कानूनी हस्तक्षेप’ का परिणाम थी.

साल 2015 से 2018 तक पोलैंड की दक्षिणंथी सरकार में रक्षा मंत्री रहे मेसीरविज ने कहा, ‘हस्तक्षेप का मुख्य और गैर-विवादित सबूत विमान के बाएं विंग में और फिर मध्य हिस्से में विस्फोट होना है.’ उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पोलैंड के पायलटों या चालक दल के सदस्यों से कोई गलती हुई.

Related Posts