नहीं होता यह काम तो परदेस में होते सलमान और माधुरी
सुभाष घई की फिल्म परदेस हर किसी को पसंद आया था । इस फिल्म में शाहरुख़ खान, महिमा चौधरी और अपूर्व अग्नहोत्री थे. लेकिन सुभाष घई ने स्वीकारा कि शुरुआत में इस स्टारकास्ट ने हामी नहीं भरी थी । उस दौर में उन पर अपनी पिछली फिल्म त्रिमूर्ति के फ्लॉप होने की वजह से प्रेशर आ गया था और उन्हें सिर्फ स्टार के साथ ही फिल्म करने को कहा गया था ।
सुभाष ने यह बात स्वीकारी कि कई फिल्मों के हिट देने के बावजूद उनकी एक फिल्म फ्लॉप हुई थी और वह थी त्रिमूर्ति । उस वक़्त सुभाष ने तय किया कि वह अपने तरीके की फिल्म लिखेंगे । जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हुई, सबने कास्टिंग पर बातचीत शुरू की. उस वक़्त उनके अपने प्रोड्कशन हाउस ने यह राय रखी कि इसमें माधुरी दीक्षित और सलमान को भी शाहरुख़ के साथ कास्ट किया जाना चाहिए । सुभाष कहते हैं, मैंने गंगा का कैरेक्टर माधुरी से डिस्कस भी किया था लेकिन मैं उस वक़्त चाहता था कि मैं शाहरुख़ खान के साथ किसी नए चेहरे को लांच करूं. क्योंकि मैं इस बात को जानता था कि वह बेहतरीन कलाकार हैं । मैंने तय किया कि मैं किसी की भी नहीं सुनूंगा । चूंकि मुझे एनआरआई के लिए भी किसी नए चेहरे को ही लाना है, जो कि देखने के बाद ऐसा हो कि कैरेक्टर में फिट बैठे, इसलिए मैंने अपने दिल से पूछा और मैं जानता था कि मेरे अंदर का डायरेक्टर क्या चाहता है । उस वक़्त मुझे महिमा, शाहरुख़ और अपूर्व को लेकर फिल्म बनाना एक चैलेंज था ।