सावधान : इस समय घर में ज्यादा निम्बू यानि इस परेशानी को दावत देना  – Hindi
May 5, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सावधान : इस समय घर में ज्यादा निम्बू यानि इस परेशानी को दावत देना 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मामला थाना तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी का है. यहां के रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है, जहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं.  व्यापारी का कहना है कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली.  इन दिनों नीबू की कीमतें आसमान छू रही हैं. खुले बाजार में इन दिनों नींबू की कीमत 280 तक पहुंच गई है, जिसके चलते नींबू की डिमांड भी बढ़ गई है.

चोरों ने गोदाम पर धावा बोलकर 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन चोरी कर लिया.  चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 12 हज़ार रुपये बताई जा रही है. सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है.  फिलहाल व्यापारी ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इलाके में खास तौर पर नींबू की हुई चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है.

Related Posts