किसी प्रेसिडेंट और उनकी पत्नी को पहली बार माफ़ी के साथ भरना पड़ा यह जुर्माना
कोलकाता टाइम्स :
भारत में बेशक लोग कोविड प्रोटोकॉल को लेकर उतने गंभीर नजर नजर नहीं आते. जिन्हें इन नियमों का पालन करना चाहिए वो तो इन्हें नजरअंदाज करते ही हैं, लेकिन ब्रिटेन में स्थिति ऐसी नहीं है. यहां लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर जुर्माना लगा है. मामला पिछले साल के 19 जून का है. पीएम जॉनसन ने जुर्माना अदा करने के बाद इस गलती के लिए माफी भी मांगी है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बोरिस जॉनसन पर कितने रुपये का जुर्माना लगाया गया है, लेकिन इस पद पर रहते हुए नियम तोड़ने और जुर्माना झेलने वाले वह ब्रिटेन के पहले पीएम बन गए हैं.
जॉनसन ने बकिंघमशायर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने जुर्माने का भुगतान कर दिया है और मैं एक बार फिर पूर्ण रूप से माफी मांगता हूं.” इससे पहले, ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की थी कि जॉनसन और वित्त मंत्री ऋषि सुनक को मेट्रोपॉलिटन पुलिस से सूचना मिली है कि उन्हें ‘‘फिक्स्ड पेनल्टी नोटिस’’ (एफपीएन) जारी किया जाएगा.