रूस के हमले ने सिर्फ यूक्रैन नहीं इस देश की हालत ऐसी बिगाड़ी कि पड़े रोटी के लाले
कोलकाता टाइम्स :
लेबनान में इस वक्त आटे की भारी किल्लत है. वहां हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि बेकरी ओनर्स सिंडिकेट ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस सिलसिले में सिंडिकेट के चीफ ने कहा कि आटे की कमी के बीच दक्षिणी लेबनान समेत कई जगहों पर बेकरी का बिजनेस बंद करना पड़ा है.
जकारिया अल-अरबी अल-कुदसी ने एलनाशरा न्यूज के हवाले से कहा, ‘बड़ी संख्या में बेकरियों ने आज काम करना बंद कर दिया और कई और कल भी ऐसा ही होगा क्योंकि उनके पास अब आटा नहीं है और इसलिए वे नागरिकों की रोटी की जरूरत को पूरा करने में असमर्थ हैं.’
वहीं समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के अर्थव्यवस्था मंत्री ने मार्च में घोषणा की है कि यूक्रेन-रूस युद्ध ने देश की गेहूं तक पहुंच को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि वह कमोडिटी के अन्य स्रोतों को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हाल फिलहाल तो सेंट्रल बैंक से फंड के लिए इंतजार करना होगा.
बता दें कि अमेरिकी डॉलर की कमी के बीच लेबनान एक अभूतपूर्व वित्तीय संकट से जूझ रहा है, जो देश की बुनियादी खाद्य जरूरतों को आयात करने की क्षमता में बाधा डाल रहा है.