January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

विद्या आज भी घर में करती हैं ये खास काम

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

विद्या बालन तरह-तरह के रोल करने में माहिर हैं। चाहे वह जासूस हो या घरेलु महिला। विद्या कहती हैं कि रियल लाइफ में भी वह अब भी अपने घर में ऐसे कई काम करती हैं, जो पहले भी किया करती थीं।

विद्या ने एक बातचीत में कहा “मैं मिडिल क्लास फ़ैमिली से हूं और आज भी मेरे अंदर मध्यम वर्ग परिवार के वैल्यूज़ हैं, जो कि मैंने खासतौर से अपने पेरेंट्स से लिए हैं। माँ से। मुझे याद है कि मां हमेशा इस बात का ख्याल रखती थीं कि घर में जब सभी खाना खा लें तो कितना खाना बचा है। किसने खाया है। किसने नहीं। बचे हुए खाने का क्या करना है? विद्या ने यह भी कहा कि उन्हें खाने की बर्बादी से बिल्कुल नफ़रत है। मैं तो सबके खाने के बाद जरूर यह देखती हूं कि जो बचा है उसका क्या करना है, बचा कर रखना है क्या अगले दिन के लिए। चूंकि बचपन से मां को ऐसा करते देखा है। यही बात मैं सिद्धार्थ (पति) से भी कहती हूं। सिद्धार्थ और मैं बिजली की बचत को लेकर भी बात करते हैं। मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि अगर घर में जरूरत नहीं है तो टीवी का भी स्विच न हो। इस तरह की चीजों से मुझे ऐसा लगता कि हम बर्बादी को रोक सकते हैं।

Related Posts