माफ़ी देने के नाम पर मुख्यालय बुलाकर की 500 सरकारी अफसरों की हत्या, इनकी मदद का था आरोप
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक जांच के हवाले से बताया कि तालिबान ने सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही सजा देना शुरू कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार इसके कारण केवल छह महीनों में ही लगभग 500 सैन्य कर्मियों, अफसरों और राज्य के अधिकारियों की या तो हत्या हो गई या फिर वे अचानक लापता हो गए. कंधार से 114 लोगों के लापता होने और बगलान प्रदेश में 86 हत्याएं होने की जानकारी दी गई है. खबर के मुताबिक तालिबान से ऐलान किया था कि अफगानिस्तान के सैनिकों, अफसरों और अन्य सरकारी अधिकारियों को माफ कर देंगे. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक में अफगानिस्तान के सैन्य कमांडर ने कई बातों का खुलासा किया है. अपनी पहचान को उजागर न करने की शर्त पर इस सैन्य कमांडर ने बताया कि तालिबान ने माफी देने के लिए सैन्य कर्मियों, सरकारी कर्मचाारी और अधिकारी और अन्य लोगों को पुलिस मुख्यालय में बुलाया था.
मुख्यालय पहुंचे अफगानिस्तानियों से तालिबान ने पहले पूरी पूछताछ की और मारा-पीटा. इनमें से कुछ तो निर्मम पिटाई के कारण ही मर गए थे तो कुछ को तालिबान ने अपने तौर-तरीके से मौत के हवाले कर दिया.