चौंक जायेंगे यह पशु भी करते हैं वेश्यावृत्ति
कोलकाता टाइम्स :
कुछ जानवरों की फितरत भी इंसानों के जैसी होती है। ये ऐसे जानवर होते हैं जिनका दिमाग इंसान की तरह ही काम करता है। ये कभी गुस्सा होते हैं तो पुचकारने पर मान भी जाते हैं।
बंगाल फिंचेस नाम की चिडिय़ा जब गाना गाती है तो पूरे क्रम के साथ और गुस्सा भी जाती हैं अगर कोई दूसरी चिडिय़ा उस क्रम को तोड़ दे तो।
जैसे कई बार इंसानों को अपने झगड़े सुलझाने के लिए किसी तीसरे इंसान की जरूरत होती है वैसे ही चिंपाजियों को भी होती है। दो नर चिंपाजियों के बीच सुलह करवाने कोई उम्रदराज मादा चिंपाजी आती है। वो एक के पास जाती है, उसे पुचकारती है और गुस्सा शांत कराती है। फिर वो दूसरे चिंपाजी के पास जाती है पहले वाले को साथ लेकर। दोनों नर चिंपाजी मादा को पुचकारते हैं और आपस में सुलह करते हैं।
इंसानों की तरह बंदर भी पैसे की अहमियत समझते हैं और यहां तक कि वेश्यावृति भी। एक शोध में शोधकर्ताओं ने ये भी देखा कि एक बंदर ने एक बंदरिया को खाने का सामान दिया और फिर मादा उसके साथ सेक्स करने को तैयार हो गई। इंसानों की तरह ये बंदरों की वेश्यावृत्ति थी।