September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

नाटो में जुड़ने के नाम से ही चिढ़ा रूस, फिनलैंड और स्वीडन को दे डाली परमाणु से जुड़ी इतनी बड़ी धमकी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

त्तरी अटलांटिक सहयोग संगठन (नाटो) में शामिल होने के नाम पर यूक्रेन के साथ युद्ध कर रहे रूस ने अब फिनलैंड और स्वीडन को भी धमकी दी है. उसने इन दोनों देशों को चेतावनी दी है कि अगर वे नाटो में शामिल होंगे तो रूस परमाणु हथियार तैनात कर देगा. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिका और यूरोपीय यूनियन को चेतावनी दी है कि अगर फिनलैंड या स्वीडन नाटो में शामिल होने का फैसला करते हैं, तो रूस बाल्टिक देशों और स्कैंडिनेविया के करीब परमाणु हथियार तैनात करेगा.

रूस के पूर्व पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव ने कहा है कि इस मामले में बाल्टिक नॉन-न्यूक्लियर स्थिति के बारे में और बात करना संभव नहीं होगा. संतुलन बहाल करना होगा. रूस इस क्षेत्र में परमाणु हथियार तैनात करने का हकदार होगा. रूस अपने जमीनी बलों और हवाई सुरक्षा के समूह को गंभीरता से मजबूत करेगा और फिनलैंड की खाड़ी में महत्वपूर्ण नौसैनिक बलों को तैनात करेगा.

Related Posts