भारत बायोटेक को और एक झटका, US FDA ने कोवैक्सीन के इस बात पर लगाई रोक
कोलकाता टाइम्स :
भारत बायोटेक को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जोर का झटका दिया है. ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के 2/3 फेज के क्लिनिकल ट्रायल को रोक लगा दिया है. एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से खबर दी है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोवैक्सीन पर दी गई कथित टिप्पणियों के बाद ट्रायल रोकने का निर्णय लिया गया है.
WHO ने इससे पहले कोवैक्सीन की आपूर्ति करने वाले अमेरिकी खरीद एजेंसियों को निलंबित कर दिया था, क्योंकि परीक्षण में भारात बायोटेक के विनिर्माण संयंत्रो में जीएमपी की कमियों की पहचान की थी. सूत्रों के मुताबिक फर्म ने कहा कि उसने अमेरिका की किसी एजेंसी को अपनी वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की है और निलंबन का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.