नाग के मरते ही नागिन ने इस युवक के साथ 7 बार किया यह जानलेवा काम
स्वार थाना क्षेत्र से सटे ग्राम पंचायत मोहब्बत नगर के मिर्जापुर गांव के रहने वाले एहसान अली ने बताया कि सात महीने पहले वह अपने खेत में काम करने गए थे. इस दौरान उन्हें सांप का एक जोड़ा दिखा. उन्होंने इस जोड़े पर लाठी से हमला किया, जिससे एक सांप की मौके पर मौच हो गई. वहीं, दूसरा सांप हमले से बचकर भाग निकला था. इसके बाद वह अपने घर आ गए थे. उन्हें नहीं पता था कि सांप की मौत उनके जी का जंजाल बनने वाली है.
एहसान ने दावा किया कि इसके बाद से उनके ऊपर लगातार सांप के हमले हो रहे हैं. सबसे पहला हमला 6 महीने पहले हुआ था. तब वह खेत में काम करने गए थे. वहां उन्हें सांप ने काट लिया था, जिससे उनकी हालत काफी खराब हो गई थी और घर के लोगों ने आनन-फानन में रामपुर के नजदीकी बंजीर गांव ले गए थे. जहां उपचार के बाद उनकी जान बच पाई थी. एहसान ने बताया कि बुधवार की सुबह वह अपने खेत में भैंस के लिए चारा लेने जा रहे थे, तभी सांप ने उन्हें सातवीं बार काटा.