January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

नाग के मरते ही नागिन ने इस युवक के साथ 7 बार किया यह जानलेवा काम 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पने फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि कोई शख्स अगर नाग को मार डालता है, तो नागिन जब तक उस शख्स से बदला नहीं ले लेती है, तब तक चैन से नहीं बैठती है. ऐसा ही एक हैरान करने वाला दावा उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक शख्स ने किया है. रामपुर जिले के थाना स्वार इलाके के रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि अपने साथी की मौत का बदला लेने के लिए एक सांप उसे 7 बार काट चुका है.
शख्स का यह हैरान करने वाला दावा इलाके में सुर्खियां बटोर रहा है. शख्स ने बताया कि जितनी बार सांप ने उसे काटा है, उसके परिवार के लोग उसे हर बार इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं. शख्स का कहना है कि वह हर बार मरने से तो बच जाता है, लेकिन अब वह पूरी तरह दहशत में जिंदगी जी रहा है. शख्स ने कहा कि उसे अब घर से बाहर जाकर मजदूरी करने में डर लगता है कि कब सांप उस पर हमला कर दे.

स्वार थाना क्षेत्र से सटे ग्राम पंचायत मोहब्बत नगर के मिर्जापुर गांव के रहने वाले एहसान अली ने बताया कि सात महीने पहले वह अपने खेत में काम करने गए थे. इस दौरान उन्हें सांप का एक जोड़ा दिखा. उन्होंने इस जोड़े पर लाठी से हमला किया, जिससे एक सांप की मौके पर मौच हो गई. वहीं, दूसरा सांप हमले से बचकर भाग निकला था. इसके बाद वह अपने घर आ गए थे. उन्हें नहीं पता था कि सांप की मौत उनके जी का जंजाल बनने वाली है.

एहसान ने दावा किया कि इसके बाद से उनके ऊपर लगातार सांप के हमले हो रहे हैं. सबसे पहला हमला 6 महीने पहले हुआ था. तब वह खेत में काम करने गए थे. वहां उन्हें सांप ने काट लिया था, जिससे उनकी हालत काफी खराब हो गई थी और घर के लोगों ने आनन-फानन में रामपुर के नजदीकी बंजीर गांव ले गए थे. जहां उपचार के बाद उनकी जान बच पाई थी. एहसान ने बताया कि बुधवार की सुबह वह अपने खेत में भैंस के लिए चारा लेने जा रहे थे, तभी सांप ने उन्हें सातवीं बार काटा.

Related Posts