इस जेल में दो महिला कैदी दूसरी महिला से संबंध बना हुईं प्रेग्नेंट, अधिकारियों के फुले हाथ-पैर
जेल में रहने के दौरान यदि कोई महिला कैदी प्रेग्नेंट हो जाए तो बवाल मचना लाजमी है. अमेरिका के न्यू जर्सी में भी ऐसे ही एक मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है. एदना महान करेक्शनल फैसिलीटी न्यू जर्सी की एकमात्र ऐसी जेल है, जहां केवल महिला कैदियों को ही रखा जाता है. ऐसे में दो कैदियों के प्रेग्नेंट होने की खबर से सनसनी फैल गई है.
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, जेल में दो महिला कैदियों के प्रेग्नेंट होने की जानकारी सामने आई है. डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शन में विदेश मामलों की कार्यकारी निदेशक डैन स्पेर्जा ने बताया है कि दो महिला कैदी जेल में बंद दूसरी महिला कैदी के साथ रजामंदी से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हो गई हैं. दरअसल, महिलाओं ने जिस दूसरे कैदी से संबंध बनाया, वो पहले पुरुष था और ऑपरेशन के बाद महिला बन गया था. स्पेर्जा ने प्रेग्नेंट होने वाली महिला कैदियों के नाम सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया.