July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

यह है 10 ऐसे लत जिसे तुरंत नहीं बदला … 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

न दुनिया में कोई भी लत अच्‍छी नहीं होती। जब आप किसी आहार, ड्रग या चीज के बिना एक पल भी नहीं रह सकते तो वह आपकी लत बन जाती है। आप उससे इतना जुड़ जाते हैं कि आपको वह चाहिये ही चाहिये ही होती है। कुछ आदतें रसायन को लेकर होती है जैसे, कैफीन या ड्रग्‍स। इसके अलावा यदि घर का कोई सदस्‍य अपना जरुरी काम छोड़ कर दिन – रात केवल बैठ कर टीवी ही देखता रहता हो, तो भी वह गलत आदत कहलाएगी। टीवी देखना भी एक खतरनाक और अस्‍वस्‍थ्‍य आदत है। इसके अलावा लोग जब तनाव में होते हैं तब उन्‍हें उस समय कई अन्‍य गलत आदते लग जाती हैं। ये आदते कुछ समय बाद बहुत घातक हो जाती हैं क्‍योंकि इंसान केवल उसी चीज पर डिपेंड हो जाता है। जैसा की हमने पहले भी बोला कि हर तरह की लत खराब होती है, मगर उनमें से भी कुछ लतें ऐसी होती हैं जो बहुत ही अस्‍वस्‍थ्‍य होती हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही खतरनाक आदतें-

शराब की लत : शराब पीने की लत आपके परिवार को मिटा कर रख सकती है। शराब पीने से लीवर खराब होता है तथा अन्‍य रोग ऊपर से लगते हैं।

स्‍मोकिंग : यह शरीर के हर अंग को नष्‍ट कर देता है और इसकी शुरुआत होती है, मुंह से। इससे कैंसर तथा दिल की बीमारी होती है।

भांग : कई बीमारियों में दवाई में इस्‍तमाल किया जाने वाला मारिजुआना अगर लगातार लिया गया तो आप अपने दिमाग कीसोंचने और समझने की शक्‍ति खो बैठेगे।

कैफीन : यह बहुत ही आम सी लत है लेकिन ज्‍यादा पीने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इससे पेट में एसीडिटी हो जाती है।

टीवी : ज्‍यादा टीवी देखते रहने की वजह से मोटापा, गलत बैठने की आदत, अवसाद और आंखें खराब होने का डर बना रहता है।

जंक फूड अगर आप हफ्तेभरमें 4-5 दिन केवल जंक फूड ही खाते रहेंगे तो आप मोटापे और हृदय रोग से पीडित हो जाएंगे।

ड्रग : हर तरह का ड्रग सेहत के लिये खराब होता है। इससे आपकी सोंचने समझने की शक्‍ति नष्‍ट हो जाती है और आपका व्‍यावहार अपराधियों जैसा बन जाता है। ओवरडोज लेने से आपकी मृत्‍यु भी हो सकती है।

नींद की गोली : नींद की गोली यह एक ऐसी आदत है जो आपको पागल बना सकती है। एक बार अगर नींद की गोली की आदत पड़ गई तो आपको इसके बिना नींद ही नहीं आएगी।

एनोरेक्‍सिया : वजन कम करने की लत को एनोरेक्‍सिया कहते हैं। कई लड़कियां इस लत के चक्‍कर में अपनी हेल्‍थ खराब कर देती हैं।

इंटरनेट की लत : इंटरनेट की आदत आपके शरीर पर कोई खराब प्रभाव नहीं डालेगा मगर यह आपके इमोशनल हेल्‍थ पर जरुर प्रभाव डालेगा। ज्‍यादा इंटरनेट यूज करने से आप झूठी दुनिया में रहने के आदि बन जाएंगे।

Related Posts