नौकरी पाना या मुर्गा बनना
दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा का परिणाम जारी होने के छह महीने बाद भी चयनित कैंडिडेट्स को नियुक्ति अभिशंसा सरकार को नहीं भेजने से, परेशान चयनित कैंडिडेट्स ने आयोग में मुर्गा बनकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने शाम तक अभिशंसा नहीं भेजने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी। इन कैंडिडेट्स को सड़क पर आयोग के सामने मुर्गा बने देखकर पहले आसपास के लोगों ने हंसना शुरू कर दिया लेकिन जब लोगों ने इन कैंडिडेट्स से बात की, तो इन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ढिलाई और लापरवाही की पोल सभी के सामने खोल दी।