January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

नौकरी पाना या मुर्गा बनना 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
लोग नौकरी पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि आज के आधुनिक युग में नौकरी पाने के लिए केवल प्रोफेशनल डिग्री की जरूरत नहीं है बल्कि इसके लिए तकनीकी ज्ञान होना भी बेहद जरूरी है। बल्कि नौकरी पाने के लिए कुछ युवा तो पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग क्लास तक लेते हैं। लेकिन कोई आपसे कहे कि कुछ लोगों ने नौकरी पाने के लिए सबके सामने मुर्गा बनना तक मंजूर कर लिया, तो आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ऐसी कौन-सी नौकरी है।

दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा का परिणाम जारी होने के छह महीने बाद भी चयनित कैंडिडेट्स को नियुक्ति अभिशंसा सरकार को नहीं भेजने से, परेशान चयनित कैंडिडेट्स ने आयोग में मुर्गा बनकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने शाम तक अभिशंसा नहीं भेजने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी। इन कैंडिडेट्स को सड़क पर आयोग के सामने मुर्गा बने देखकर पहले आसपास के लोगों ने हंसना शुरू कर दिया लेकिन जब लोगों ने इन कैंडिडेट्स से बात की, तो इन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ढिलाई और लापरवाही की पोल सभी के सामने खोल दी।

Related Posts