इस खास डॉगी के साथ किया ऐसा काम की पुलिस के फुले हाथ पैर
आरक्षक डॉग मास्टर जमना प्रसाद ने ओरछा थाने में तहरीर देकर बताया कि वह डॉग हैंडलर के पद पर पदस्थ हैं। 19 तारीख की रात करीब 11.30 बजे वो डॉगी को आसपास घूमा रहा था। इसी दौरान वहां से बारात निकल रही थी जिसमें डीजे और पटाखे भी जलाए गए। पटाखों की आवाज सुनकर कुत्ता घबरा गया और वहां भाग गया। तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जो पता चला कि 4 अज्ञात लोग आए और डॉग को कार में अपने साथ ले गए।
डॉगी के गुम होने की घटना का पता चलते ही पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। पुलिस ने भी सीसीटीवी देखा जिसमें कुछ लोग डॉग को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिए।