June 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

यहां शिकायत कीजिये और नकद कमाइये 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

क्या आपने कभी सुना है कि शिकायत करने पर पैसे दिये जाते हैं। राजस्थान के डूंगरपुर शहर में कुछ ऐसा ही होता है।

यहां कि नगर परिषद ने शहरवासियों को सुविधा देने के लिहाज से एक योजना निकाली है। इसके तहत रोडलाइट बंद होने की शिकायत यदि कोई शहरवासी करता है तो उसे 25 रुपए नकद इनाम दिया जाएगा। नगरपरिषद के शिकायत कक्ष में शिकायत दर्ज कराने पर अब नकद इनाम मिलेगा। इसके लिए शिकायतकर्ता को जितने दिन लाइट बंद रहे, रोज शिकायत दर्ज करानी होगी। नगरपरिषद प्रतिदिन के 25 रुपए के हिसाब से राशि शिकायतकर्ता को देगी। वहीं, रोडलाइट रखरखाव की ठेका फर्म के बिल से प्रतिदिन 50 रुपए के हिसाब से कटौती की जाएगी।

नगरपरिषद ने शिकायत कक्ष स्थापित किया है। शिकायत के प्रकार अनुसार उनके समाधान की समय सीमा भी तय कर रखी है, ऐसा वहां के लोगों को जागरुक करने के लिए किया जा रहा है, लेकिन लोग शिकायतें दर्ज नहीं करा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने रोड लाइट की शिकायत पर नकद इनाम की पहल की है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति की ओर से रोड लाइट बन्द होने की सूचना दर्ज करवाने के बाद 24 घण्टे में लाइट चालू नहीं होती है, तो संबंधित व्यक्ति दोबारा रिपोर्ट दर्ज कराए और यह कार्य लाइट चालू होने तक निरन्तर करता रहे। जितने दिन लाइट बन्द रहेगी, प्रतिदिन 25 रुपए के हिसाब से शिकायतकत्र्ता को नगर परिषद की ओर से दिए जाएंगे। संबंधित ठेकेदार के बिल से 50 रुपए प्रतिदिन की दर से कटौती की जाएगी।

Related Posts