January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

यह रहस्यमयी लोग हर पर महिला पर रखते हैं नजर, खौफ से घर के बाहर निकलना किया बंद

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
ब्रिटेन के लिवरपूल में रहने वाली 5 बच्चों की मां और 51 साल की साचा क्रिस्टी का दावा है कि एक बार उन्हें एलियंस ने किडनैप करने की कोशिश की थी, लेकिन वो किसी तरह बच निकली. अब वो अपने घर से बाहर निकलने तक में डरती हैं. क्योंकि उन्हें खौफ है कि एलियंस की नजर उन पर है और वो एक न एक दिन उसे उठाकर ले जाएंगे.
What evolutionary theory can teach us about the appearance of aliens
‘डेली स्टार’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक साचा के मुताबिक 1997 में वे अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों पर गई थीं. उस दौरान एक एलियन ने उन्हें ऐसा दौड़ाया कि वो जिस हालत में थीं उन्हें वैसे ही भागना पड़ा था. उन्होंने बताया कि उस दिन उनके साथ मौजूद सभी लोगों ने आसमान में चमकीली रोशनी देखी, जो धीरे धीरे बढ़ रही थी.
Beaming Earth's location into space could cause an alien invasion
वो अचानक तेजी से उनके करीब आने लगी. साचा ने दावा किया कि वो यूएफओ (UFO) था, जिससे कुछ अजीब से आकार वाले लोग बाहर निकले. वो सभी कुछ मिनट वहां रुके और अचानक उनमें से एक ने उन्हें दौड़ा लिया तो उनके नजदीक खड़े लोग भी वहां से भागे. साचा ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगा कि अचानक किसी ने मुझे हिट किया. मैं जान बचाकर एक घर में पहुंचीं और वहां भी एक अजीब सी रोशनी छा गई. फिर थोड़ी देर बाद सब कुछ सामान्य हो गया. इस घटनाक्रम के बाद ही मुझे डिप्रेशन हो गया और मैं उसी समय से घर से बाहर निकलने से घबराने लगी थी.’

साचा का कहना है कि उनकी फैमिली और दोस्तों ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की जो नाकाम रही. उनकी काउंसलिंग भी हुई लेकिन एलियन (Alien) का खौफ उन पर इस कदर हावी था कि वो उस सदमे से बाहर नहीं आ सकी हैं.

Related Posts