सैंकड़ों बार सेल्फी लेते होंगे लेकिन इसके बारे में ये बात नहीं जानते होंगे

जब भी आप सेल्फी लेते होंगे तो आपके मन में एक खयाल जरूर आता होगा कि सेल्फी की शुरूआत किसने की या दुनिया की पहली सेल्फी किसने ली होगी, फिर मन में आता होगा कि अमां जाने दो यार! हमें क्या हमें तो सेल्फी लेने से मतलब है…फिर भी आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताएंगे कि दुनिया की पहली सेल्फी किसने ली थी।
ऐसा इसलिए भी कि कहीं आप सेल्फी ले रहे हों और किसी ने पूछ लिया कि पहली सेल्फी किसने ली तो आप जवाब नहीं दे पाएंगे…इसलिए जानकारी तो होनी ही चाहिए। तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं उस शख्स के बारे में जिसने पहली सेल्फी ली थी।
दुनिया की पहली सेल्फी साल 1839 में ली गई थी जो एक फोटो डेवलप करने वाले शख्स ने ली थी। इनका नाम था ‘रॉबर्ट कॉर्नेलिअस’ जो फिडाडेल्फिया के रहने वाले थे। अब आप सोच रहे होंगे कि उस जमाने में सेल्फी कैसे ले ली ये तो हाल फिलहाल में ट्रेंड हुई है।
तो हुआ ऐसा कि इस सेल्फी को लेने के लिए उन्होंने कैमरे को आईने के सामने ऐसे रखा कि उनकी छवि कैमरे में दिखने लग गई और इस तरह से पहली सेल्फी इजात हो गई। है ना काम की खबर।