यूक्रेन के बाद बिना ब्रेक इस देश पर हमला करेगा रूस , खुफिया एजेंसी का दावा
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और यूनाइटेड किंगडम यूक्रेन को सपोर्ट कर रहा है. इस बीच, यूनाइटेड किंगडम की खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि उनके देश के यूक्रेन को सपोर्ट करने से रूस नाराज है. इसका बदला लेने के लिए रूस की सेना यूनाइटेड किंगडम पर हमला कर सकती है.
‘द सन’ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की काउंटर इंटेलिजेंस और सुरक्षा एजेंसी MI5 के वरिष्ठ अधिकारियों ने होम सेक्रेटरी प्रीति पटेल और उनकी टीम को रूसी सेना के हमले के खतरे के बारे में चेतावनी दी है. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और चीफ ऑफ स्टाफ स्टीव बार्कले को भी सूचित किया गया है.
खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि रूस की सेना यूनाइटेड किंगडम से बदला लेने के लिए हमला कर सकती है. यूनाइटेड किंगडम की खुफिया एजंसियां अलर्ट पर हैं. यूनाइटेड किंगडम पर ये हमला उसे अपमानित करने के लिए किया जा सकता है.