November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

रूसी विदेश मंत्री के हिटलर पर इस दावे को इजराइल ने बताया भयानक ऐतिहासिक त्रुटि 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

जराइल ने रूस के विदेश मंत्री की यहूदी विरोधी उस टिप्पणी की निंदा की जिसमें दावा किया गया था कि एडोल्फ हिटलर यहूदी था. इजराइल ने इस टिप्पणी को लेकर रूस के राजदूत को तलब किया और कहा कि टिप्पणी में आरोप लगाया गया है कि यहूदी अपने ही नरसंहार में शामिल थे. यह घटनाक्रम ऐसे समय दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों का संकेत है जब इजराइल ने रूस-यूक्रेन युद्ध में खुद को तटस्थ रखने का प्रयास किया है.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक इतालवी समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा था कि यूक्रेन में अब भी कुछ नाजी हो सकते हैं, भले ही देश के राष्ट्रपति (वोलोदिमिर जेंलेंस्की) सहित कुछ लोग यहूदी हों. लावरोव ने कहा था, ‘जब वे कहते हैं कि अगर हम यहूदी हैं तो नाजीकरण कैसे हो सकता है? मेरी राय में, हिटलर भी यहूदी मूल का था, इसलिए इसका कोई मतलब नहीं है. कई बार हमने यहूदी लोगों से सुना है कि यहूदियों के सबसे बड़े दुश्मन यहूदी ही थे.’

इजराइल के विदेश मंत्री यायर लापिड ने लावरोव के बयान को ‘अक्षम्य और निंदनीय तथा भयानक ऐतिहासिक त्रुटि’ करार दिया. हिटलर द्वारा किए गए नरसंहार को देखने वाले एक व्यक्ति के पुत्र लापिड ने कहा, “नरसंहार में यहूदियों ने खुद ही खुद की हत्याएं नहीं कीं. यहूदियों के प्रति भेदभाव के लिए यहूदियों को ही जिम्मेदार ठहराने की टिप्पणी नस्लवाद की निम्नतम स्तर की टिप्पणी है.” इजराइल

Related Posts