January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

रोजाना सिर्फ  2 मटके पानी वरना सजा, यहां तुगलकी फरमान ने मचाया तहलका 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
ध्य प्रदेश में जारी प्रचंड गर्मी के दौर के बीच डिंडौरी जिले के अझवार गांव के ग्रामीणों को रोजाना केवल 2 मटका पानी भरने को मिल रहा है. इतना ही नहीं इस गांव में पानी की समस्या इतनी विकट है कि सरपंच को इसके लिए मुनादी करानी पड़ी. डिंडौरी जिले में आने वाले अझवार गांव में सरपंच द्वारा हाल ही में मुनादी कराई गई है.

मुनादी में कहा गया है कि सभी ग्रामीणों को रोजाना केवल 2 मटके ही पानी भरने की अनुमति होगी. इससे ज्यादा पानी भरने पर कार्रवाई की जाएगी. इस व्यवस्था से सभी को पानी मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक इस गांव में केवल एक ही हेंडपंप है. जो बस स्टेंड के पास है. इसमें भी गर्मियों के दिनों में पानी कम हो जाता है. ऐसे में सभी गांव वालों को कम से कम 2 मटके पानी तो मिल जाए, इसलिए यह मुनादी की गई है.

वहीं पूरे मामले के बारे में पीएचई विभाग बिल्कुल अलग ही दावे करता है. पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा ने बताया कि अझवार गांव में बस स्टेंड के पास हेंडपंप लगा है. इसमें पर्याप्त पानी है. इस नल पर महिलाएं बर्तन और कपड़े धोती हैं. इस कारण पानी की समस्या हो जाती है. शिवम सिन्हा ने बताया कि इस गांव की आबादी करीब 600 है. वहीं गांव में करीब 6 हैंडपंप चालू हैं.

Related Posts