February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

OMG : यह महिला हफ्तेभर में 3 फीट की दीवार कर जाती है चट

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
क महिला भी अपनी बचपन की आदत से काफी परेशान है. बचपन की आदत अब बुरी लत बन चुकी है. चॉक खाने से शुरू हुई आदत अब दीवार खाने की लत में तब्दील हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक महिला हफ्ते भर में 3 फीट की दीवार को खा जाती है. महिला का कहना है कि उसने इस लत को छोड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाई. डॉक्टर महिला की इस लत को लेकर उसे गंभीर बीमारी की चेतावनी दे चुके हैं.

ये कहानी अमेरिका के मिशिगन की रहने वाली निकोल की है. निकोल को बचपन में चॉक खाना पसंद था. पहले उसे चॉक खाने की आदत पड़ी. फिर तलब बढ़ी तो उसने दीवारों की ओर रुख कर लिया. निकोल को अलग-अलग दीवारों का टेस्ट बहुत पसंद है. निकोल ने TLC के प्रोग्राम में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने इस लत के बारे में बताते हुए कहा कि मां के मरने के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थी. इसके बाद उन्हें चॉक खाने की आदत पड़ी. देखते ही देखते चॉक की आदत अब दीवार खाने तक पहुंच गई है. अब वो एक हफ्ते में तीन स्क्वायर फीट की दीवार खा लेती हैं. बता दें कि निकोल एक बच्चे की मां भी हैं.

निकोल न सिर्फ अपने घर की बल्कि पड़ोसियों और रिश्तेदारों तक के घरों की दीवार खा जाती हैं. इसके कारण उनके पड़ोसी और रिश्तेदार उनसे काफी परेशान हैं.

Related Posts