लोगों के जीरो कोविड पॉलिसी पर पूछते ही इस प्रेसिडेंट ने दी कड़ी चेतावनी
बैठक में समूह ने यह भी घोषणा की कि उनका उद्देश्य जीरो कोविड पॉलिसी को लेकर अपर्याप्त जागरूकता, तैयारी, श्रम, तिरस्कार,अरुचि और सोच में नकारात्मकता से निपटना है. वहीं दूसरी ओर लंबे समय से चीनी राजनीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार, बैठक कर यह गंभीर चेतावनी जारी करना इस बात की ओर इशारा करती है पार्टी के अंदर भी जिनपिंग की जीरो कोविड पॉलिसी का विरोध हुआ है.
बता दें कि चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में 2 महीने से लॉकडाउन लगा है. कई और शहरों में भी लॉकडाउन है. लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. शंघाई में बड़ी संख्या में लोग पिछले पांच हफ्तों में सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे हैं. लोग यहां खाने की कमी, इलाज की कमी और अन्य दिक्कतों के बारे में लगातार आवाज उठा रहे हैं. कुछ लोगों ने विरोध में अपनी खिड़कियों से बर्तनों को बजाकर विरोध जताया.