अगर आप हमेशा लेट हो जाते हैं, तो …
हमेशा देरी से काम पर पहुंचने के लिए आपको शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। विज्ञान के पास आपकी इस गंभीर समस्या का हल मौजूद है। विज्ञान का मानना है कि आदतन देर से पहुंचने वाले लोग जीवन को लेकर काफी आशावान होते हैं। ऐसे लोग ज्यादा रचनात्मक होते हैं और उनकी कल्पनाशीलता अधिक होती है।
शोध में यह बात सामने आई है कि ऐसे लोग मल्टीटास्किंग में अच्छे होते हैं और जिंदगी के प्रति सकारात्मक रुख रखते हैं। हालांकि, इसे लेकर अक्सर लोग उनकी खिंचाई करते हैं, लेकिन लंबे समय में यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
सैन डियागो स्टेट यूनिवर्सिटी के एक अन्य शोध के अनुसार, लेटलतीफी अक्सर टाइप बी लोगों (जो अड़ियल नहीं होते हैं, माहौल के हिसाब से खुद को ढ़ाल लेते हैं, जिंदगी आसान तरीके से जीते हैं) के साथ जुड़ी होती है।
कम शब्दों में कहें, तो ऐसे लोग रोजमर्रा की चीजों को बड़े परिदृश्य में देखते हैं। वे ज्यादा रचनात्मक होते हैं और जिंदगी की छोटी-छोटी परेशानियों से घबराते नहीं हैं।