महिला गार्ड को प्यार में फंसाकर कैदी भागा जेल से, फिर जो हुआ …
महिला गार्ड ने जेल प्रशासन को ये बताया था कि कैदी की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए उसे अस्पताल ले जाना जरूरी है. इस तरह उसने कैदी की जेल से बाहर निकलने में मदद की. वो खुद कैदी को इलाज के बहाने जेल से बाहर लेकर आई. महिला गार्ड ने बीते 29 अप्रैल को इस वारदात को अंजाम दिया था.
गौरतलब है कि पुलिस लगातार महिला गार्ड और जेल से भागे कैदी की तलाश कर रही थी. फिर महिला गार्ड को एक स्टोर से कपड़े की खरीददारी करते हुए देखा गया. इसके बाद वो होटल पहुंची, जहां कैदी मौजूद था. पीछा करते हुए पुलिस भी होटल पहुंच गई. कैदी और महिला गार्ड पकड़े ही जाने वाले थे कि गिरफ्तार किए जाने के डर से महिला ने खुद को गोली मार ली. हालांकि, कैदी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली.
बताया जा रहा है कि अमेरिका की अलबामा जेल में कैदी बंद था. यहीं महिला गार्ड तैनात थी.