इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इस बल्लेबाज की हो सकती है छुट्टी!
जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मैच 22 मई को खेला जाना है, इसी दिन भारतीय सेलेक्टर्स टीम का चयन कर सकते हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के एकमात्र टेस्ट से टीम इंडिया के एक बल्लेबाज का पत्ता कट सकता है. खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
अजिंक्य रहाणे को इससे पहले मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था और अब इस बल्लेबाज को फिर टीम इंडिया से बाहर रखा जा सकता है. अजिंक्य रहाणे का इस साल IPL 2022 में भी बहुत खराब प्रदर्शन रहा है. अजिंक्य रहाणे ने IPL 2022 के 7 मैचों में 19 की औसत से सिर्फ 133 रन ही बनाए हैं.
IPL 2022 में 7 मैच खेलकर अजिंक्य रहाणे अब चोटिल हो गए हैं. ऐसे में अजिंक्य रहाणे को 3-4 महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है. अजिंक्य रहाणे IPL 2022 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं और अब उनका इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जाना भी मुश्किल है.