कोलकाता टाइम्स :
दीपिका पादुकोण अपनी किसी भी फिल्म की कामयाबी के साथ-साथ फिल्म के बाकी कलाकारों की तारीफ करने से नहीं थकती। वैसे अपनी रणवीर की तारीफ वह बिना किसी वजह भी करते दिखती है। एक फंक्सन में तारीफ के साथ ही एक हितैशी की तरह उन्हें राय दी है कि अभी उन्हें बहुत आगे जाना है और वह यही पर रुकने की कोशिश न करें। सच है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी आज भी खूब पसंद की जा रही है। राम लीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी तीनों ही फिल्में बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्मों में से है। ऐसे में रणवीर सिंह को लेकर दीपिका कहती हैं कि रणवीर बेहतरीन अभिनेता हैं। वह कहती हैं कि मैं खुश हूं कि पद्मावत जैसी फिल्म में उन्होंने अच्छा काम किया। क्योंकि उनका इस फिल्म में एक फीमेल प्रोटेगेनिस्ट का रोल था और वह एंटागोनिस्ट का रोल कर रहे थे। बहुत लोगों ने उस वक़्त उन्हें निराश किया, उन्हें डाइवर्ट किया कि वह यह फिल्म ना करें। उस वक़्त हमलोगों के बीच बात होती थी तो मैं उन्हें कहती थी कि उन्हें ये रोल जरूर करनी चाहिए।
दीपिका कहती हैं कि कम लोगों में सुपरस्टार क्वालिटी होती है। दीपिका को अब भी ऐसा लगता है कि आगे जाकर अभी रणवीर को और मेहनत करनी है और खुद पर अधिक काम करना है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह रेयर टैलेंट हैं लेकिन, मैं खुद को या उनको किसी सुपरस्टार की लिस्ट में नहीं रखती हूं, यह सब तो हमने क्रियेट किया है शब्द। वह एक स्पेशल टैलेंट हैं, इसमें कोई शक नहीं है और कई सालों के बाद हिंदी सिनेमा में कोई ऐसा टैलेंट है। लेकिन, फिर भी मैं चाहती हूं कि वह अभी और मेहनत करें और वह करेंगे यह मैं जानती हू।