November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

फिर रफ़्तार पकड़ी कोरोना संक्रमण, मिले दो हजार ज्यादा नये मामले

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 2323 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 556 नए मामले केरल में मिले हैं. इसके बाद देश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 14996 हो गई है. इस दौरान कोरोना की वजह से 25 लोगों की मौत दर्ज की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 2346 लोगों को कोरोना से निजात मिली. इस तरह कोरोना के कुल मामलों में ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.75 प्रतिशत है.

जानकारी के अनुसार कोरोना के नए केसों के मामले में केरल 556 केसों के साथ टॉप पर है. उसके बाद दिल्ली (530), महाराष्ट्र (311), हरियाणा (262) और यूपी (146) का नंबर है. देश में मिले केसों में से 77.7 प्रतिशत इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं. अकेला केरल ही 23.93 प्रतिशत केसों की लिए जिम्मेदार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में अब तक कुल 4,25,94,801 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2346 लोग ठीक हुए. इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली में 678, केरल में 362, महाराष्ट्र में 270 लोगों ने कोरोना को मात दी.

वहीं देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसमें से 23 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुईं, लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं.

Related Posts