January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

तीन जज निकले भ्रष्टाचार, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्यपाल को भेजा चौंकाने वाला पत्र

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

लाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के राज्यपाल को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के दोषी पाये जाने के बाद दो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों व एक विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति/जनजाति कानून की बर्खास्तगी के लिए संस्तुति भेजी है.

सूत्रों के अनुसार प्रदेश के पांच न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों की जांच की गई. जिसमे से दो के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण बरी कर दिया गया और तीन न्यायिक अधिकारियों को कदाचार का दोषी करार देते हुए बर्खास्त किए जाने की संस्तुति की गई है. बर्खास्त होने वाले अधिकारियों में बदायूं से 11 जुलाई 15 से निलंबित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, बलिया से निलंबित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिमांशु भटनागर तथा सिद्धार्थनगर के विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति/जनजाति जाति अधिनियम डॉ राकेश कुमार जैन को बर्खास्त करने की संस्तुति की गई है. राज्यपाल से कभी भी इसकी मंजूरी मिल सकती है.

गौरतलब है कि 28 माचज़् 2001 को अशोक कुमार सिंह को अतिरिक्त सिविल जज (जूनियर डिवीजन), गाजीपुर के रूप में नियुक्त किया गया था. 4 जुलाई 2015 को उन्हें अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश बदायूं के रूप में नियुक्त किया गया. 11 जुलाई 2015 को उन्हें निलंबित कर दिया गया था. हिमांशु भटनागर को 19 मार्च 1996 को अतिरिक्त सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के रूप में बलिया में नियुक्त किया गया था.

Related Posts