May 18, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अब सालों में मिटने वाला प्लास्टिक कुछ घंटों में नष्ट कर देगा कब्रिस्तान से निकला यह चीज 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया भर में प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए इस खोज को गेमचेंजर के रूप में देखा जा रहा है.
एंजाइम, जिसे पॉलिएस्टर हाइड्रोलेस (PHL7) कहा जाता है, को हाल ही में जर्मनी के एक कब्रिस्तान में खाद को अवशोषित करते हुए पाया गया था. जर्मन वैज्ञानिकों ने पाया कि नया पाया गया PHL7 LLC की तुलना में कम से कम दो गुना तेज है. इसको लेकर अब रिजल्ट वैज्ञानिक पत्रिका ‘केमसुसकेम’ में प्रकाशित किए गए हैं.

जर्मनी के लीपजिग यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजिस्ट वोल्फगैंग जिमर्मन ने कहा कि यह  एंजाइम 16 घंटे से भी कम समय में पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट को 90 फीसदी तक विघटित करने में सक्षम है. यह वैकल्पिक ऊर्जा-बचत प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्रक्रियाओं को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है.

इसके अलावा, वैज्ञानिकों ने पाया कि PHL7 को प्लास्टिक को विघटित करने के लिए किसी पूर्व-उपचार की भी आवश्यकता नहीं है. यह प्लास्टिक को बिना पीसे या पिघलाए खा सकता है. इस प्रकार, PHL7 जैसे शक्तिशाली एंजाइमों से कम कार्बन (Carbon) और पेट्रोकेमिकल्स (Petrochemicals) के उपयोग के बिना, एक महत्वपूर्ण पीईटी प्लास्टिक (PET Plastic) की एक स्थायी रीसाइक्लिंग प्रक्रिया अपनाई जा सकती है.

Related Posts