इस चार बच्चों की मुस्लिम मां की 15 हिन्दू शादियों का राज जानेंगे तो दिमाग घूम जायेगा
कोलकाता टाइम्स :
एमपी की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक मुस्लिम महिला को गिरफ्तार किया है, जो हिन्दू बनकर शादियां करती और सुहागरात को ही सारे जेवर लेकर बहाना करके भाग जाती थी, महिला ने लॉकडाउन में 15 शादियां की है, जो स्वयं को कुंवारा बताती रही जबकि हकीकत में वह चार बच्चों की मां है. इस गिरोह के 8 सदस्यों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कालापीपल शाजापुर निवासी कांताप्रसाद नाथ ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की लिखित शिकायत करते हुए जानकारी दी कि वह शादी करने के लिए लड़की की तलाश कर रहा था, इस दौरान भोपाल के हिंदूसिंह से चर्चा हुई, जिसने दिनेश पांडेय नामक युवक से मुलाकात कराई, दिनेश ने चर्चा के दौरान कहा कि उसकी बहन कुंवारी है, यदि इच्छुक हो तो बताईए, जिसपर कांता प्रसाद तैयार हो गए, दोनों ने भोपाल के आनंद नगर चौराहा पर लड़की से मिला, जिसने अपना नाम पूजा उर्फ रिया बताया. लड़की पसंद आने पर दिनेश ने शादी कराने के लिए 85 हजार रुपए मांगे, कांताप्रसाद के पिता ने रुपया दे दिया, सीहोर के एक मंदिर में दोनों की शादी हुई, शादी के 8 दिन बाद दिनेश ने कांताप्रसाद से फोन पर बात करते हुए कहा कि पत्नी का आपरेशन होना है पूजा को घर भेज दो, कांताप्रसाद ने दिनेश की बातों को सच मानकर पूजा को भेज दिया, इसके बाद पूजा नहीं लौटी, दिनेश को फोन लगाकर पूछा तो कहा गया कि अब वह नहीं आएगी, कुछ दिन बाद पता चला कि पूजा ने दूसरी शादी कर ली है, फिर कांताप्रसाद को पता चला कि पूजा का असली नाम सीमा खान है, जो बकरा मार्केट बुधवारा भोपाल में अपनी पति अल्ताफ खान के साथ रहती है, जिसके चार बच्चे है. पुलिस ने तलाश करते हुए सीमा खान को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि दिनेश के कहने पर लुटेरी दुल्हन बनी है दिनेश उसे एक शादी करने पर 35 हजार रुपए देता है, सीमा खान हिन्दू बनकर अभी तक 15 लोगों से शादी कर जेवर व नगदी रुपया लूटकर भाग चुकी है.