June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

कहीं जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
घुमक्कड़ी जिज्ञासा रखने वाले व्यक्ति के जीवन में यात्रा एक अहम स्थान रखती है। कोई व्यक्ति अपने काम के लिए यात्रा करता है तो कोई देश-विदेश में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए भ्रमण करता है। हर कोई चाहता है कि जहां वह जा रहा है वहां उसे किसे भी तरह की परेशानी न हो। उसे उन परेशानियों से दो-चार न होना पड़े जो अकसर उसकी छुट्टियों में खलल डालती हैं। आज हम आपको उन्हीं परेशानियों से रूबरू कराएंगे जो अगर सावधानी न बरती जाए तो आपकी यात्रा को असुरक्षित बना सकती हैं।

यात्रा शुरू करने से पहले आप अच्छी तरह जांच ले कि आप जहां जा रहे हैं उससे संबंधी आपने सभी साधन जुटा लिए हैं या नहीं।
1. आप देख लें कि जिस जगह आप जा रहे हैं और जहां आप रुकने वाले हैं उसका अता-पता और कॉंटेक्ट नंबर आपके पास है या नहीं।
2. घर से निकलने से पहले अपने पासपोर्ट की फोटो कॉपी जरूर रख लें। हो सके तो आप दूसरे जरूरी दस्तावेज की दो कॉपी रख लें।
3. आप अपने साथ ऐसी कोई भी वस्तु न ले जाएं जो सुरक्षा कारणों की वजह से स्वीकार न हो।
4. कोशिश करें कैश के अलावा आपके पास क्रेडिट कार्ड और ट्रेवल चेक जरूर हों। क्योंकि यात्रा करते समय पैसे की जरूरत कभी भी हो सकती है।
5. अगर आप रोगी हैं और किसी गंभीर बीमारी के शिकार हैं तो आपको खास तौर पर ध्यान रखने की जरूरत है। मेडिकल से संबंधी सारे इंतजाम पहले से ही आप कर लें।
6. अंतिम में घर से निकलते समय एक बार अपने बैग को चेक कर लीजिए कि कोई समान तो नहीं छूटा।
अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने के बाद आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देने की जरूरत है:
1. कोशिश कीजिए कि आप एयरपोर्ट पर अपने पैसे का विनियम न करें क्योंकि आपके आसपास असमाजिक तत्व घूम रहे होते हैं।
2. अनजान व्यक्ति से अपने टैक्सी को साझा न करें तथा होटेल मैनेजर या अपने सगे संबंधी के साथ जहां आप रुकने वाले हैं उनके साथ लगातार संपर्क में रहिए। आप यह भी जांच लें कि जिस टैक्सी में आप यात्रा कर रहे हैं वह वहां के कानून के मुताबिक वैध है या नहीं।
3. अगर आपका सामना किसी ऐसे व्यक्ति से हो जाए जो आपके रुपयों को लूटना चाहता है तो आप उससे लड़ाई न करें। अगर आपके बस में कुछ नहीं है तो उसे कुछ रुपये देकर छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में आप किसी शारीरिक हानि से बच सकते हैं।
4. आपको उन सभी झगड़ों और दंगों को टाल देना है जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं।

Related Posts