सड़कों पर बहती वाइन की नदी देख लोगों का हुआ यह हाल
दरअसल, प्लॉन्क एक तरह की सस्ती वाइन होती है जिसमें एल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है। प्रदर्शन के दौरान वाइन निर्माताओं ने टैंकरों में भरकर 50 हजार लीटर वाइन सड़कों पर बहा दी जिसके चलते रास्ते ही नहीं बल्कि बेसमेंट भी इससे भर गए।
बाद में क्रेव जो कि फ्रांस में वाइन से संबधित कई हमलों के लिए बदनाम है उसने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। सड़क पर बहती वाइन की खबर मिलते ही इमरजेंसी सर्विसेस को सूचित किया गया जिसने महज आधे घंटे में पूरी वाइन सड़क से साफ कर दी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार क्रेव सस्ती वाइन के फ्रेंच बाजार में निर्यात से नाराज है। इससे पहले भी फ्रांस में इस तरह का प्रदर्शन हुआ था जब किसानों ने खाने की गिरती कीमतों के खिलाफ विरोध करते हुए स्पेनिश वाइन से भरा टैंकर सड़क पर खाली कर दिया था।