बिना गुनाह के भी खा सकते हैं आप जेल की हवा, कैसे ?
जेल, आजादी से परे एक ऐसी जगह, जहां लोग अपनी मर्जी से वो काम नहीं कर सकते जो वो चारदीवारी की कैद से बाहर कर सकते हैं। यानी जेल का अनुभव वे लोग बस कल्पनाओं में ही कर सकते हैं।
जिन लोगों ने आजतक कोई गुनाह या ऐसा कोई अपराध नहीं किया है, जिसके लिए जेल की चारदीवारी ही उनका ठिकाना बन जाए। इसके साथ ही जेल का अनुभव कैसा होता है या लोग वहां कैसे रहते हैं, इसी तरह की बातों को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना के मेडक जिले के संगारेड्डी इलाके स्थित एक पुराने डिस्ट्रिक्ट जेल ने एक पहल की है।
इस पहल के तहत लोग 24 घंटे के लिए जेल के एक सेल को किराए पर ले सकते हैं। इसके लिए लोगों को 500 रुपये चुकाने होते हैं। हालांकि, इसके बारे में जेल अथॉरिटी को पहले सूचना देनी होती है। तो क्या सोच रहे हैं 500 रुपये दीजिए और जेल जाने का अनुभव कीजिए।