फ्रिज में इसे रख भूत-प्रेतों को दे रहे दावत
शास्त्रों में कहा गया है कि बासी भोजन भूत का भोजन होता है और इसे खाने वाला शख्स परेशानियों और बीमारियों से घिरा रहता है। जिन घरों में इस तरह की आदत होती है वहां पर आपने गौर किया होगा कि बीमारियां, क्लेश और आलस उस घर में भरा रहता होगा।
इसी तरह से रात को जब भी आप आटा गूंथे तो इतना ही गूंथे कि वो बचे ना। रात का बचा हुआ आटा आपका समय तो बचा सकता है लेकिन फिर आपको भूत प्रेतों से कौन बचाएगा। बचा हुआ आटा उस पिंड के समान माना गया है जो पिंड हम मृतात्माओं के लिए रखते हैं।
गौर करने वाली बात ये भी है कि जिन लोगों को मौत के समय पिंड नहीं मिलता है वो मृत्यु के बाद इस पिंड को खाने आते हैं और तृप्ति पाने की कोशिश करते हैं।