September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सावधान : आज सिर्फ GPS नहीं पृथ्वी की हाल भी बिगाड़ सकती है 600 KM/सेकंड की रफ्तार से चलने वाली सौर हवाएं! 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
वैज्ञानिकों द्वारा जारी की गई चेतावनी के मुताबिक अब से कुछ ही घंटों में भयानक सौर हवाएं पृथ्वी से टकरा सकती हैं. आज रात तेज सौर हवाएं अगर वाकई पृथ्वी के मैग्नेटिक फील्ड से टकराती हैं तो यूरोप के कई देशों में कुछ बड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.

वैज्ञानिकों द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक ये सोलर फ्लेयर सूर्य के एक होल से निकली हैं. इसकी रफ्तार 600 किमी प्रति सेकंड है. ये हमारी धरती के मैग्नेटोस्फीयर को प्रभावित करेगी. हालांकि सोलर फ्लेयर के पृथ्वी से टकराने की संभावना बेहद कम है. इसके बावजूद अगर ये पृथ्वी से टकराती हैं तो हमारे पावर ग्रिड में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.

इन खतरनाक सौर हवाओं से गूगल मैप और आपके GPS सिस्टम में भी दिक्कत आ सकती है. इसके साथ ही ये हवाएं ज्यादा ऊंचाई पर उड़ने वाले प्रवासी पक्षियों का रास्ता भी भटका सकती हैं. ऐसी टक्कर होने पर पृथ्वी के दोनों ध्रुवों पर कुछ ध्रुवीय रोशनी भी देखने को मिल सकती है.

Related Posts