June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

सिर्फ हेल्थ-वेल्थ नहीं लव भी दिलायेगा काली मिर्च के ये टोटके…

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
काली मिर्च का प्रयोग केवल भोजन के स्वाद को बढ़ाने में नहीं किया जाता है बल्कि आपको जानकर हैरत होगी कि छोटी सी काली मिर्च बड़े-बड़े काम कर डालती है।आज हमको बताते हैं काली मिर्च के हैरत अंगेज प्रभाव जिससे आप अपनी किस्मत का तारा हमेशा के लिए चमका सकते हैं, स्वास्थ्य के लिए पांच काली मिर्च का प्रयोग आप अपने खाने में कीजिये ये आपका जायका तो बढ़ायेगा ही बल्कि आपको बुरी नजर से बचायेगा और आप स्वस्थ रहेंगे।
जानिए कैसे..
पैसे के लिए पांच काली मिर्च को आप रूमाल में बांधकर हमेशा वहां रखिये जहां आप अपने पैसे रखते हैं, पैसे कभी कम नहीं होंगे।
एक मुठ्ठी काली मिर्च आटे के साथ हर मंगलवार को किसी गरीब को दान देंगे आपके घर में बरकत ही बरकत होगी।
रोज सुबह सूरज भगवान को एक तांबे के लोटे में जल भरके उसमें चार काली मिर्च डाला जल चढ़ाये आपके घर पर कभी भी बुरी चीजों का साया नहीं पड़ेगा।
अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो आप अपने पर्स में हमेशा पांच काली मिर्च जरूर रखिये।
हर गुरुवार सुबह पांच काली मिर्च को पीले वस्त्र के साथ किसी गरीब को दान दें, बढ़िया जीवनसाथी मिलेगा।
दूध के साथ काली मिर्च का सेवन करने से आपका प्यार आपके पास खिंचा चला आएगा।
अगर लाख मेहनत करने पर भी आपको मनचाहा वेतन या प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो आज से ही आप रोज रात में एक हरे कपड़े में एक काली मिर्च को बांधकर तकिये के नीचे रखकर सो जाइये और प्रात: उसे घर के किसी बाहरी व्यक्ति को दे दीजिये।

Related Posts