पाकिस्तानी कोर्ट में अजीबोगरीब याचिका, गधों की तुलना भ्रष्ट नेताओं से …
आवेदक ने अपनी याचिका में कहा है कि बैरिस्टर अख्तर हुसैन शेख ने 26 जून को लरकाना में एक राजनीतिक अभियान के दौरान फेसबुक वीडियो में राजनेताओं की तुलना गधों से की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसकी शिकायत आवेदक ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की साइबर क्राइम विंग से की थी, लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर आवेदक ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
याचिकाकर्ता ने कहा कि गधा एक मासूम जानवर है, तो उनकी तुलना राजनेताओं से क्यों की गई. उन्होंने कहा कि गधा एक मेहनती जानवर है, जो किसी को चोट नहीं पहुंचाता है. याचिकाकर्ता ने कहा कि राजनेताओं की गधों से तुलना करने से गधों की प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है. आरोपी ने गधों के खिलाफ जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है. गधे को भ्रष्ट राजनेता से जोडऩा अनुचित है.
याचिकाकर्ता ने कहा कि जानवरों का अनादर करना पशु कानूनों का उल्लंघन है. उन्होंने कोर्ट से इस संबंध में एफआईए को मामला दर्ज करने का अनुरोध किया. अब कोर्ट ने इस मामले में 5 जुलाई को याचिका पर एफआईए साइबर क्राइम विंग से जवाब मांगा है.