June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

शख्स के पेट के अंदर झांकते ही घुमा डॉक्टरों का सर, 233 खतरनाक चींजों से थी भरी 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
ई बार इंसान के शरीर में अंदर ही अंदर ऐसी समस्याएं घर कर जाती हैं, जिनका हमें पता भी नहीं चलता. धीरे-धीरे जब वह दिक्कत बढ़ती है और असलियत का पता चलता है तो डॉक्टर से लेकर मरीज तक हर कोई हैरान होता है. तुर्की के इपेक्योलू में रहने वाले बुरहान डेमिर के छोटे भाई के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. पेट में अधिक तकलीफ होने पर उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद उसके पेट के अंदर से जो-जो चीजें निकलीं उनकी चर्चा इन दिनों मीडिया में खूब हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, बुरहान डेमिर के 35 वर्षीय छोटे भाई को कुछ समय पहले पेट में दर्द की शिकायत हुई. पहले उन्हें यह सामान्य बात लगी. कुछ दिन उन्होंने इधर-उधर से दवाई ली, लेकिन दर्द की समस्या खत्म न होने पर वह अपने छोटे भाई को अस्पताल ले गए. वहां जब डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे स्कैन के साथ एंडोस्कोपी की तो वह रिपोर्ट देखकर हैरान हो गए. दरअसल 35 वर्षीय व्यक्ति के पेट में 233 छोटी-बड़ी चीजें थीं.
पीड़ित के पेट के अंदर एक-लीरा के सिक्के, बैटरी, चुम्बक, कील, कांच के टुकड़े, पत्थर और पेंच जैसी चीजें थीं. डॉक्टरों ने बाद में ऑपरेशन करने का फैसला किया और सर्जरी के बाद पेट के अंदर से ये सारी चीजें बाहर निकाल दीं. सर्जन डॉ. बिनीसी  बताया कि, ‘सर्जरी के दौरान हमने पाया कि एक या दो नाखून पेट की दीवार से होकर गुजर रहे थे. इसके अलावा बड़ी आंत में धातु के दो टुकड़े और अलग-अलग आकार के दो पत्थर भी मौजूद थे. इसके अलावा पेट में बैटरी, चुंबक, नाखून, सिक्के, कांच के टुकड़े और पेंच भी थे. हमने एक-एक कर पेट के अंदर से सभी सामान निकाल दिया.

Related Posts