July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

हर महीने 1.5 करोड़ की रिश्वत वह भी इस महाठग से, 81 फंसे कानूनी शिकंजे में 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने रोहिणी जेल के करीब 81 जेल कानून स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जेल स्टाफ पर आरोप है कि उन्होंने 200 करोड़ के जालसाजी के मामले के गिरफ्तार महाठग सुकेश चंद्रशेखर से करीब 1.5 करोड़ रुपये हर महीने रिश्वत के तौर पर लिए. बता दें कि इस मामले में 15 जून को एफआईआर दर्ज हुई थी. आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर की जेल से की गई ठगी के खुलासे के बाद पहले भी कई जेल अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं.

गौरतलब है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर भले ही इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हो, लेकिन कहा जाता है कि वो बाहर के लोगों से संपर्क में है. सुकेश चंद्रशेखर को अधिकारी जेल के अंदर से एक खत भेजते हुए पकड़ चुके हैं. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर इस वक्त तिहाड़ जेल की जेल नंबर 3 में बंद हैं.

डीजी (कारागार) संदीप गोयल ने बताया, ‘कुछ दिन पहले सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में सुकेश चंद्रशेखर से एक नर्सिग स्टाफ को कुछ पेपर लेते हुए देखा गया था. जब स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि सुकेश ने उसे किसी को देने के लिए यह लेटर दिया था.’

सूत्रों के मुताबिक, मई के शुरुआती दिनों में सुकेश चंद्रशेखर भूख हड़ताल पर था, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे 9 जून को जेल स्थित हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. इस दौरान वह इस स्टाफ के कर्मचारी से मिला था.

Related Posts