July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

सावधान : आतंक मचने को तैयार है कोरोना की चौथी लहर, यहां फिर से बंद हुए स्कूल

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों में 19 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 20,139 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 38 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई. इसी के साथ देशभर में एक्टिव केस बढ़कर 1,36,076 हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 20,139 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,36,89,989 हुई. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 5,25,557 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोविड से 16,482 लोग रिकवर हो गए. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 43,028,356 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2575 और मरीज मिले तथा 10 संक्रमितों की मौत हो गई.

Related Posts