January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस जगह गर्मी ने मचाया ऐसा हाहाकार, 10 दिन में 500 लोगों की मौत

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

स्पेन में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लोग जानलेवा गर्मी के कारण बेहाल हैं. प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने बुधवार को बताया कि पिछले 10 दिन में गर्मी के प्रकोप के कारण 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. सांचेज ने कार्लोज III हेल्थ इंस्टिट्यूट की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों का हवाला दिया, जिसमें बीते वर्षों के औसत की तुलना में इस साल ज्यादा मौतों का जिक्र किया है. इंस्टिट्यूट ने इस बात पर जोर दिया कि ये आंकड़े महज सांख्यिकीय अनुमान हैं, मौत के आधिकारिक आंकड़े नहीं.

सांचेज ने कहा कि इस हीटवेव के कारण गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, जिस कारण 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पीएम ने आगे कहा, ‘मैंने लोगों से और सावधानी बरतने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु आपातकाल एक सच्चाई है.’

पश्चिमी यूरोप का अधिकांश हिस्सा भयंकर हीटवेव की चपेट में था. स्पेन भी गर्मी की मार झेल रहा है. इस वजह से पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और दर्जनों जंगलों में आग भड़क गई. आग की वजह से हजारों लोगों का रेस्क्यू किया गया. लेकिन दो लोगों की मौत हो गई. स्पेन में 9 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक गर्मी का भयंकर प्रकोप देखा गया.

Related Posts