February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बची दुनिया : आखिर युद्ध के 5 महीने में यूक्रेन-रूस ने की ये बड़ी डील

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

रीब 5 महीने से चल रहे यूक्रेन-रूस युद्ध से हजारों-लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और न जाने कितने मारे जा चुके हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण पूरी दुनिया खाद्य संकट से जूझ रही है. लेकिन फ़िलहाल दोनों देश ने दुनिया को राहत  पहुँचाने की कोशिश की है। दोनों देश ने शुक्रवार 22 जुलाई एक डील साइन करने जा रहे हैं ताकि काले सागर में अनाज निर्यात फिर से शुरू हो सके.

जंग के कारण फर्टिलाइजर, ईंधन और खाने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है और दुनियाभर में लाखों-करोड़ों लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. इसलिए तुरंत एक्शन लेना जरूरी है. तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के दफ्तर ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन, रूस, तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एक डील साइन करेंगे ताकि अनाज का निर्यात दोबारा शुरू हो सके.

एर्दोगन के प्रवक्ता इब्राहिम कालिनी ने ट्वीट में कहा, ‘अनाज  निर्यात समझौता वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए बेहद अहम है और इस पर शुक्रवार को इस्तांबुल में दस्तखत होंगे. इस दौरान यूएन महासचिव, यूक्रेन और रूस का प्रतिनिधिमंडल और राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन मौजूद रहेंगे.’

रूस और यूक्रेन, दोनों देश गेहूं और चावल के प्रमुख निर्यातक हैं. जंग के कारण यूक्रेन के बंदरगाहों में 25 मिलियन टन गेहूं और अन्य अनाज का निर्यात ब्लॉक हो गया है. हालांकि इस पर रूस की ओर से तुरंत पुष्टि नहीं हुई है.

लेकिन देर रात के वीडियो संबोधन में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने संकेत दिया कि उनके देश के काला सागर बंदरगाहों को जल्द ही अनब्लॉक किया जा सकता है. जेलेंस्की ने कहा, शुक्रवार को हम अपने देश के लिए तुर्की से एक खबर की उम्मीद कर सकते हैं, जो हमारे बंदरगाहों को मुक्त करने के संबंध में होगी.

Related Posts