बुरी खबर : यहां मांकीपॉक्स के शिकार अब बच्चे भी
बता दें कि बच्चों को टेकोविरिमैट या टीपीओईएक्स नाम की एंटीवायरल दवा से जरूरी इलाज मुहैया कराया जा रहा है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन 8 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इन दवाओं की सिफारिश करता है. ध्यान देने वाली बात है कि बच्चों में संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा होती है.
सीडीसी का कहना है कि स्पेशल प्रोटोकॉल के माध्यम से बच्चों के लिए Jynneos Monkeypox Vaccine उपलब्ध कराया जा रहा है. मंकीपॉक्स की पहचान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को नई गाइडलाइंस जल्द जारी की जा सकती हैं, इससे बीमारी के इलाज और रोकथाम में मदद मिलेगी.