January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

बुरी खबर : यहां मांकीपॉक्स के शिकार अब बच्चे भी

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
मंकीपॉक्स ने अमेरिका (US) की टेंशन बढ़ा दी है. अमेरिका में पहली बार बच्चों के भी इस दुर्लभ बीमारी के चपेट में आने की खबर सामने आई है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के हवाले से ये खबर आई है. सीडीसी के मुताबिक, बच्चों में मंकीपॉक्स का पहला मामला कैलिफोर्निया में मिला है. वहीं जबकि दूसरा संक्रमित बच्चा अमेरिका का रहने वाला नहीं है. मामलों की पहचान होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी इनकी जांच कर रहे हैं कि संक्रमण कैसे हुआ? हालांकि संक्रमित बच्चों में लक्षण हैं, फिर भी दोनों की सेहत अच्छी है.

बता दें कि बच्चों को टेकोविरिमैट या टीपीओईएक्स नाम की एंटीवायरल दवा से जरूरी इलाज मुहैया कराया जा रहा है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन 8 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इन दवाओं की सिफारिश करता है. ध्यान देने वाली बात है कि बच्चों में संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा होती है.

सीडीसी का कहना है कि स्पेशल प्रोटोकॉल के माध्यम से बच्चों के लिए Jynneos Monkeypox Vaccine उपलब्ध कराया जा रहा है. मंकीपॉक्स की पहचान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को नई गाइडलाइंस जल्द जारी की जा सकती हैं, इससे बीमारी के इलाज और रोकथाम में मदद मिलेगी.

Related Posts