कोरोना के इस खतरनाक वेरिएंट से जूझ रहें जो बाइडेन, हालत है ऐसी
बाइडन के डॉक्टर डॉ. केविन ओ कोनोर ने कहा कि, गुरुवार को राष्ट्रपति की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब उनके शरीर में दर्द और गले में खराश है. कोनोर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि बाइडन को जुकाम की अब ज्यादा समस्या नहीं हैं. राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर इससे पहले दी गई अपनी रिपोर्ट में डॉक्टर ने उनके शरीर में दर्द रहने और गले की खराश का उल्लेख नहीं किया था. उन्होंने कहा कि बाइडन का बीपी और सांस लेने की दर जैसी चीजें सामान्य हैं. प्रारंभिक सीक्वेंसिंग के नतीजे में सामने आया है कि बाइडन में बीए.5 सब-वेरिएंट है. हालांकि इसका बाइडन के उपचार पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. अभी वह ठीक हैं.
ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट बीए.5 को लेकर एक्सपर्ट्स लगातार चिंता जता रहे हैं. दरअसल, यह तेजी से फैलता है और एंटीबॉडी को भी चकमा दे सकता है. यानी ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट बीए.5 (BA.5) उन लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है, जो पहले कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं.