भारतीय बच्चे का कायल हुआ अमेरिकी कंपनी, दी 33 लाख रुपये की नौकरी
न्यू जर्सी की फर्म ने वेदांत देवकाटे को एचआरडी टीम में एक पद की पेशकश की. उसे काम सौंपना था और कोडर्स का मैनेजमेंट करना था. हालांकि, दुख की बात है कि वेदांत के लिए यह प्रस्ताव वापस ले लिया गया क्योंकि फर्म को पता चला कि वह सिर्फ 15 साल का है. हालांकि, कंपनी ने वेदांत को निराश न होने के लिए कहा और उसे अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद कंपनी से संपर्क करने के लिए कहा. वेदांत ने एक वेबसाइट, animeeditor.com विकसित की थी, जो लोगों को YouTube जैसे वीडियो अपलोड करने का विकल्प प्रदान करती है, जिसमें ब्लॉग, व्लॉग्स, चैटबॉट और वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म भी शामिल है.